शिमला में स्कूल के बाहर गाड़ी खड़े करने पर होगी कड़ी कार्यवाही

Strict action will be taken on parking the vehicle outside the school in Shimla.
इस तरह की बेतरतीब पार्किंग होने से लग रहा शहर में जाम
उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला में अब उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी, जो स्कूलों में बच्चों को छोड़ने के बाद दिनभर अपनी गाड़ियां वहीं पार्क करते हैं। इस तरह की बेतरतीब पार्किंग होने से शहर में जाम लग रहा है। स्कूल खुलते ही शिमला पुलिस ने ट्रैफिक सिस्टम शुरू किया है। स्कूल के बाहर बेवजह गाड़ियों को पार्क नहीं होने दिया जाएगा। इसके अलावा पुलिस कर्मी अब सुबह 7 बजे से ट्रैफिक कंट्रोल करेंगे।

यह भी पढ़ें : कांगड़ा में अब बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं

शिमला पुलिस के ASP सुनील नेगी का कहना है कि अभिभावक गाड़ियों में बच्चों को छोड़ने और ले जाने के लिए आ सकते हैं। लेकिन बेतरतीब ढंग से गाड़ियों को पार्क नहीं कर सकते हैं। इससे पूरा शहर जाम हो जाता हैं। पुलिस ने ट्रैफिक सिस्टम को देखते हुए कड़े निर्णय लिए हैं। सभी को सहयोग करना होगा।

शहर में सुबह के समय कई जगह ट्रैफिक जाम लगा रहता है। विक्ट्री टनल, ओल्ड बस स्टैंड के साथ-साथ लक्कड़ बाजार की ओर भी ट्रैफिक जाम होता है। छोटा शिमला में पेट्रोल पंप से लेकर आगे नॉल्जवुड तक गाड़ियों की लाइनें लगती रही। छोटा शिमला में ट्रैफिक जाम की एक वजह कसुम्पटी की ओर से आने वाले वाहन है।

कसुम्पटी की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मैन रोड का ट्रैफिक रोकना पड़ रहा है।शिमला में बड़ी संख्या में सैलानी गाड़ियों से ही आ-जा रहे है, ऐसे में इस कारण भी शहर में ट्रैफिक जाम लग रहा है। विक्ट्री टनल, छोटा शिमला, संजौली, ढली में गाड़ियों की लाइनें लग रही हे। कुफरी और इसके आसपास गाड़ियों की लाइनें लग रही हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।