बीज बेचने वाले अनाधिकृत व्यापारियों को दी गई कड़ी चेतावनी

एसके शर्मा। बड़सर

कृषि विभाग द्वारा विकास खंड बिझड़ी के किसानों की बेहतरी के लिए सोसायटियों के माध्यम से घर द्वार बीज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। पहले भेजे गए बीजों की खेप खत्म होने के बाद अब विभाग द्वारा नया स्टॉक मंगवाया जा रहा है। विभाग के विक्रय केंद्रों में 100 क्विंटल चरी व 75 क्विंटल बाजरा एक या दो दिन में पहुंचने वाला है। 550 क्विंटल मक्की की डिमांड दी गई थी, जिसमें से 200 क्विंटल पहुंच चुकी है।

कृषि विभाग बिझड़ी द्वारा किसानों को उम्दा किस्म के बीज जैसे भारती 333, केएच 2136, 80-81,3233 चार से पांच किलो की पैकिंग में उपलब्ध करवाए जाएंगे। बढ़िया किस्म के सिंगल क्रॉस मक्की के बीजों का रेट प्रति पांच किलो थैली 305 तथा डबल व थ्री क्रॉस 220, जबकि 4 किलो की सिंगल क्रॉस थैली 244 व डबल व थ्री क्रॉस 174 रु रहेगा। सोसायटियों द्वारा दी गई डिमांड के अनुसार बीजों की खेप कृषि विक्रय केंद्रों तक पहुंच चुकी है, जबकि बीजों को रेट लिस्ट सोसायटियों को पहले ही भेजी जा चुकी है।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।  

http:/j/eepurl.com/g0Ryz

अब सोसायटियों में बीजों की वेरायटी पहुंचते ही इनकी बिक्री शुरू हो जाएगी। इसके अलाबा कृषि विभाग द्वारा अनधिकृत दुकानदारों द्वारा बीज व दवाइयों की बिक्री पर संज्ञान लेते हुए बाज़ारों में ओचक निरीक्षण किया गया है। कुछ दुकानदारों को बीज बेचते पकड़े जाने के बाद सख्त चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया है।

कृषि विभाग बिझड़ी के कृषि विष्यवाद विशेषज्ञ डॉ हेमराज वर्मा का कहना है कि बुआई के सीजन से पहले सभी किसानों को बीज उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। उन्होंने डिपो होल्डर्स से भी समय पर डिमांड देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा बाजारों में छापेमारी की गई है कुछ दुकानदारों को पकड़े जाने पर सख्त चेतावनी दी गई है अगर भविष्य में दोषी पाए गए, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।