प्रदेश सरकार के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने उठाई आवाज, सौंपा ज्ञापन

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और छात्रों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के पुतले को जलाकर अपनी मांगों को जोरदार तरीके से उठाई।

इस धरने के दौरान, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने सरकार को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें 11 सूत्रीय महाविद्यालय की मांगों को शामिल किया गया था। इन मांगों में छात्र संघ चुनाव बहाल करना प्रमुख मुद्दा है।प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मांगे पूरी नहीं हुई, तो प्रदेशभर में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

संवाददाता : विनय महाजन