छात्र अभिभावक मंच ने शिक्षा निदेशालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन

Student Guardian Forum staged a protest outside the Directorate of Education
सरकार से निजी स्कूलों पर लगाम लगाने के लिए अलग से कानून बनाने की मांग की जा रही है

शिमलाः निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ छात्र अभिभावक मंच ने मोर्चा खोल दिया है, मंच ने बुधवार को शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और निजी स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि, किताबों के नाम पर की जा रही लूट को रोकने के मांग की, मंच ने मांग की हैं कि सरकार चुनावों से पहले निजी स्कूलों के संचालन के लिए बनाये क़ानून को लागू करें ओर पार्टियां अपने घोषणापत्र में स्पष्ट करें की निजी स्कूलों की मनमानी फीस पर लगाम लगाने के लिए उनके पास क्या योजना हैं।

मंच के राज्य संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा है कि प्रदेश सरकार की नाकामी व उसके निजी स्कूलों से मिलीभगत के कारण निजी स्कूलो दोबारा से मनमानी पर उतर आए, सरकार से निजी स्कूलों पर लगाम लगाने के लिए अलग से कानून बनाने की मांग की जा रही है, मार्च 2020 के शिक्षा विभाग के दिशानिर्देशों का निजी स्कूल खुला उल्लंघन कर रहे हैं, सरकार चुनावों से पहले कानून बनाये ओर सभी राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्र में अपना रुख साफ करें कि वह निजी स्कूलों की लूट पर लगाम लगाने के लिए क़ानून बनाएंगे या नहीं।

शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।