- Advertisement -spot_img
10.2 C
Shimla
Thursday, March 30, 2023

हर घर पाठशाला का लाभ उठा रहे छात्र

पहली कक्षा से जमा तक घर पर पाठ्य सामग्री मुहैया करवा रहा प्रशासन

Must read

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। काजा

सम्पूर्ण भारत में कोरोना वाईरस ‘‘कोविड 19 के कारण लॉकडाउन के चलते सभी शिक्षक्षण संस्थान बन्द चल रहे हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा महत्वकांशी हर घर पाठशाला कार्यक्रम के तहत ऑन लाईन पाठ्यक्रम सामग्री उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अभी हाल ही में दूरदर्शन, व रेडियो के माध्यम् से भी पाठ्यक्रम को लागू किया जा रहा है। लेकिन लाहौल स्पिति के स्पिति उपमण्ड़ल के विषम परिस्थितियों एवं इन्टरनेट सेवा के अभाव में, यहां हर घर पाठशाला पूर्णतः लागू करने में कठिनाई आई है। इस समस्या के मध्य नज़र अतिरिक्त ज़िला दण्ड़ाधिकारी ज्ञान सागर नेगी के दिशा निर्देषानुसार, स्पिति शिक्षा खण्ड़ के तत्वाधान में, आफ लाईन ‘‘हर घर पाठशाला 2020’’ के तहत् शिक्षण कार्यक्रम चला रहें है, जिसमें स्पिति उपमण्डल के 27 रिसोर्स पर्सनस एवं 7 कर्लकों को ‘‘आफ लाईन अध्ययन सामग्री तैयार करने के लिये राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में प्रतिनियुक्त किया गया है ।

साथ ही सभी पाठशाला (प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, वरिष्ठ माध्यमिक) प्रभारियों को अध्ययन सामग्री को घर-घर पहुंचाने एवं निरीक्षण का दायित्व दिया गया है। समस्त प्रतिनियुक्त शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी लॉक डाउन के समस्त नियमों का पालन कर रहें है व सामाजिक दूरी और मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया है। कुमारी देकित डोलकर, प्रर्धानाचार्या राजकीय वरिश्ठ माध्यमिक पाठषाला काजा एवं नोडल अधिकारी, आफ लाईन ‘‘हर घर पाठषाला कार्यक्रम 2020’’ के अनुसार शिक्षण कार्यक्रम के तहत् पहली से पांचवी कक्षा के कुल 527 छात्र एवं छात्रायें तथा छठी से बारहवीं कक्षा के कुल 490 छात्र एवं छात्रायें लभान्वित हो रहें है और छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी इस कार्यक्रम से काफी उत्साहित है क्योंकि उनके बच्चे इन्टरनेट सुविधाओं के अभाव में भी घर बैठकर सूचारू रूप से पढ़ाई कर पा रहे हैं।

ऑफ लाईन ‘‘हर घर पाठशाला कार्यक्रम 2020 ’’ अध्ययन् सामग्री का वितरण नोड़ल अधिकारी की निगरानी में प्रत्येक शनिवार को किया जाता है। इसी कडी में अपने विधान सभा क्षेत्र के दौरे में स्पिति आये डा0 राम लाल मारकण्डा, कृषि, जनजातीय विकास व सूचना एवं प्रोद्योगिकी मन्त्री हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस अनूठे प्रयास की प्रषंसा की व इस कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय यहां प्रतिनियुक्त रिसोर्स परर्सनस व समस्त कर्मचारियों को दिया। उन्होंने कहा कि पूरे हिमाचल प्रदेश में स्पीति क्षेत्र ऐसा है जहां पर इस तरह का कार्यक्रम प्रशासन ने शुरू किया है । घर घर बच्चो के लिए स्टडी मैटेरियल मुहैया करवाया जा रहा है। हर शनिवार को बच्चो को असाइनमेंट दी जाती है जिसका फिर मूल्यांकन किया जाता है। जब तक लॉक डाउन है स्पीति में इसी तरह बच्चों को घर घर पढ़ाया जा रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: