छात्र निवेश अवसरों को पहचान कर आत्मनिर्भर भारत में अपना योगदान दें : डॉ साहिल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

अटल बिहारी बाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में आज निवेश के अवसर एवं आत्म निर्भर भारत विषय पर सेमिनार विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ एन एन शर्मा ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था आज एक सशक्त बन कर उभर रही है। कॉविड काल में भी कई क्षेत्र विकसित हुए तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयाम स्थापित किए हैं। मुख्य वक्ता के रूप में विशेषज्ञ तथा राजकीय महाविद्यालय खुंडियां में कार्यरत सह प्राध्यापक साहिल महाजन ने भारतीय स्टॉक मार्केट विभिन निवेश अवसरों की जानकारी दी तथा रोजगार के अवसरों के प्रति जागरूक किया।

उन्हों ने कहा कि यदि भारत की उभरती अर्थव्यवस्था में यदि नवयुवक अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें, तो आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सकता है। इस व्याख्यान के माध्यम से उन्होंने स्टॉक मार्केट के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ भारतीय वित्तीय बाजार व्यवस्था के ऊपर अपने विचार रखे। उन्होंने छात्र एवं छात्राओं को निवेशक वारेन बफेट के विचारों को साझा किया तथा कहा कि हमें अपने निवेश पोर्टपोलियो को किसी एक निवेश इंस्ट्रूमेंट में केंद्रित नहीं करना चाहिए, बल्कि उसे डायवर्सिफाई किया जाना चाहिए तथा अपनी उम्र आय, जोखिम उठाने की क्षमता और रिटर्न के आधार पर विभिन्न स्कीम में निवेश करना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्यातिथि प्राचार्य डॉ एन एन शर्मा ने अपने उद्बोधन के माध्यम से निवेश के अवसर तथा आत्मनिर्भर भारत के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस आयोजन का संचालन प्राे. पवन धीमान ने किया इस अवसर पर शिक्षक वर्ग से डॉ एसके सोनी, डॉ भगवान दास, डॉ स्नेह, डॉ अश्वनी शर्मा, प्रो. श्रुति तथा महाविद्यालय के वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र विभाग के सभी विद्यार्थी शामिल रहे। अंत में मुख्य वक्ता को महाविद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित
किया गया।