माउंट कार्मेल स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक दिवस समारोह में छात्र छात्राओं ने दी बेहतरीन प्रस्तुतियां

Students gave excellent presentations in the two-day annual day celebration at Mount Carmel School
छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम बहुत ही बेहतरीन रहा

कांगड़ाः माउंट कार्मेल स्कूल, गगल में दो दिवसीय वार्षिक दिवस समारोह मनाया गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर व राम स्वरूप (क्यूरेटर और प्रोजेक्ट मैनेजर, पालमपुर साइंस सेंटर) पालमपुर से मौजूद रहे। उपमंडल अधिकारी कांगड़ा नवीन तंवर ने छात्र छात्राओं की बेहतरीन प्रस्तुतियों की काफी सराहना की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने अंत तक कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी।

बच्चांे के इस ऊर्जा भरे कार्यक्रमों में मौजूद रहकर उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने इस स्कूल के अध्यापक वर्ग व बच्चों के माता पिता को भी उनके बच्चो को इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी। पालमपुर साइंस सेंटर से मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद राम स्वरूप ने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि उन्हें आज के इस वार्षिक दिवस समारोह को देखकर काफी खुशी मिली छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम वाकई बहुत ही बेहतरीन रहा।

यह भी पढ़ेंः नालागढ़ कॉलेज में अंतर राज्य स्तरीय महिला वर्ग खो-खो प्रतियोगिता का हुआ समापन

इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र छात्राओं में अन्य सांस्कृतिक, समाजिक, आध्यात्मिक गुणों का विकास होता है व उनकी प्रतिभाओं में निखार आता है। स्कूल के निदेशक फादर जॉन अरकल और प्रधानाचार्या सिस्टर एनिस ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर एनिस ने इस दौरान स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान बच्चो के अभिवावक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम स्कूल के सभागार में किया गया।

माउंट कार्मेल स्कूल के 2021-22 बैच के दौरान पढ़ाई में बेहतरीन प्रदर्शन करने व आईसीएसई में अव्वल रहने पर छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अर्शिया महाजन को प्रथम आने पर स्वर्ण पदक दिया गया। दूसरे स्थान पर रहने वाली नितिका को रजत पदक व दस हजार रुपए पुरुस्कार के तौर पर दिए गए। तीसरे स्थान पर रहने वाली दो छात्राओं मिताली व अवंतिका राणा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

यह पुरुस्कार बच्चों को मौजूद मुख्यातिथि उपमंडल अधिकारी कांगड़ा नवीन तंवर द्वारा दिए गए। कार्यक्रम का आगाज दोनो मुख्यातिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। जिसके बाद स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में बहुत ही बेहतरीन रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

जिनमें मंगलाचरण, स्वागत भाषण, आशाओं की शुरुआत, टीम एकजुट, मुस्कान संक्रामक है, मानव जीवन में सोशल मीडिया और अपराध, चमकते सितारे, वार्षिक रिपोर्ट की झलक, शान ए पंजाब, ज्ञान के शब्द, अभिनन्दन का समय, मणिकर्णिका का उदय, दया की वर्षा की बूंदें, बहुमूल्य संदेश, सत्कार का समय, रौनक हिमाचल दिया, आभार के शब्द आदि प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की समाप्ति पर मौजूद सभी अतिथियों, परिजनों द्वारा नेशनल एंथम गाया गया।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।