राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में रोडसेफ्टी को लेकर जागरूक किए छात्र

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सूरियां

राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में आज ऑनलाइन माध्यम से रोडसेफ्टी क्लब द्वारा एनएसएस व स्काउट एंड गाइड के विशिष्ट तत्वावधान से विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगियताओं का विषय सड़क सुरक्षा और यातायात नियम था। रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक राजेश कुमार ने इनका आयोजन किया जिसमें महाविद्यालय के सभी अध्यापकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महाविद्यालय के 50 विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया।

पोस्टर मेकिंग में नितिशा भारद्वाज ने प्रथम, मुस्कान ने द्वितीय वर्ष तथा रविता राणा एवं नेहा कौंडल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग में कोमल ने प्रथम, हर्ष ने द्वितीय तथा मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रॉ. मोनिका शर्मा, प्रो. प्रवीर धीमान, प्रो. विजय कुमार व प्रो. मनुप्रिया ने इसमें निर्णयकर्ता की भूमिका निभाई। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य सुरिंद्र अत्रि ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा अन्य प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन भी किया। यह समस्त जानकारी महाविद्यालय के प्रैस सचिव ने दी।