ज्ञान ज्योती शिक्षा कॉलेज राजोल के छात्रों ने समझाया पानी का महत्तव

Students of Gyan Jyoti Education College Kajol explained the importance of water
ज्ञान ज्योती शिक्षा महाविद्याालय राजोल में पीटीए मीटिंग का आयोजन
उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

ज्ञान ज्योती शिक्षा महाविद्याालय राजोल में आज पीटीए मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या विजेयता चैधरी की आध्यक्षता में किया गया। इस पीटीए मीटिंग में प्रेजीडेन्ट हरनाम सिंह, वाईस प्रेजीडेन्ट इन्दु देवी व सचिव रवि कान्त आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए राष्ट्रीय हिंदू संगठन निकालेगा संकल्प यात्रा

साथ ही महाविद्यालय में पानी बचाओ के उपर नाटक का मंचन किया गया। जिसमें छात्रो ने पानी को किस तरह से बर्बाद किया जाता है तथा इसको हम कैसे बचा सकते हैं, इसे नाटक के माध्यम से बताया गया। नाटक के मंचन में विजेयता चैधरी के साथ कालेज का समस्त स्टाफ
मौजूद रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।