उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवाँ
रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवाँ के छात्रों ने स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान परीक्षा में अपनी-अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करके स्कूल, क्षेत्र अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया। उक्त प्रतियोगिता 1 दिसंबर, 2024 को विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी ब्रांच कांगड़ा द्वारा आयोजित की गई थी इस परीक्षा में राज्य भर के लगभग 3000 बच्चों ने भाग लिया
जिसमें रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के तीन छात्रों ने अपनी- अपनी बौद्धिक कुशलता का परिचय देते हुए प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में कक्षा नवमीं की श्रीन सिंह ने प्रथम स्थान, सीनियर वर्ग में कक्षा दसवीं के सत्यम कारू ने द्वितीय तथा कक्षा नवमीं की तनिषा कटोच ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए छात्रों को बधाई दी तथा भविष्य में इस तरह की परीक्षा में भाग लेकर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने शिक्षिका चंदा ठाकुर , मनीषा शर्मा व प्रतिमा सिंह को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी ।