उज्जवल हिमाचल। देहरा
ओडिशा के पुरी में विगत दिनों आयोजित हुए अखिल भारतीय रूपक महोत्सव में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय वेदव्यास परिसर के छात्रों ने कृष्ण भक्ति चंद्रिका नाटक का मंचन किया। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित उत्सव में वेदव्यास परिसर के दल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
यह भी पढ़ेंः जेएनवी पपरोला में कक्षा 6 में प्रवेश को अब 15 तक करें आवेदन
वहीं परिसर स्तर पर संजय शर्मा ने तृतीय, गिरीश चंद्र भट्ट ने द्वितीय व कुशाग्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्र कुशाग्र को सर्वोत्तम हास्य अभिनेता पुरस्कार व वेदव्यास परिसर के संगीतज्ञ दल को सर्वोत्तम संगीत का पुरुस्कार प्राप्त हुआ है।
विस्तृत जानकारी देते हुए वेदव्यास परिसर के निदेशक प्रो. मदनमोहन पाठक ने बताया कि इस नाटक के निर्देशक के रूप में विनोद शर्मा व संयोजक के रूप में डॉक्टर श्याम बाबू, डॉक्टर योगेश पांडे व डॉक्टर सत्यनारायण ने अहम भूमिका निभाई।
परिसर पहुंचने पर नाट्य दल का भव्य स्वागत किया गया व परिसर निदेशक प्रो. मदनमोहन पाठक ने नाटक में भाग लेने वाले समस्त छात्र कलाकारों, नाटक के निर्देशक व नाट्य दल के संयोजकों को शुभकामनाएं दी गई।