उज्जवल हिमाचल। कांगडा
शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी (कांगड़ा) में छात्राओं की प्रतिभा को उभारने के लिए टेलेंट हंट का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षु छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया । मुख्य रूप से मॉडलिंग, एकल नृत्य, युगल नृत्य, एकल गान, आई मेकअप, फेस पेंटिंग, माइम एक्ट, स्टेंड अप कॉमेडी, मिमिकरी हेयर डिजाइनिंग, स्लोगन राइटिंग, नेल आर्ट, पोस्टर मेकिंग, बेस्ट आउट ऑफ बेसट, क्ले मॉडलिंग, क्रेटिव राइटिंग, कविता-पाठ, इनोवेटिव ड्रेस आदि गतिविधियां शामिल रही।
कार्यक्रम में हिमाचली गायक सौरभ शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकतकी। अतिथि के रूप हिमाचली बैंड के मेंबर मिस्टर सुरजीत कुमार शामिल रहे। उनके साथ कॉलेज प्रिंसिपल डा. सुमन शर्मा ने भी शिरकत की। कॉलेज पधारने पर कॉलेज प्रिंसिपल ने मुख्यातिथि का पुष्प गुच्छ व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया तथा धन्यवाद किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ मां के चरणों में दीप प्रज्वलित कर हुई । तत्पश्चात डीएलएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने पहाड़ी संस्कृति से ओत-प्रोत नाटी प्रस्तुत की। जिसमें छात्राओं का हुनर देखते ही बनता था। मुख्यातिथि ने अपने मधुर स्वर में गाना प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया
उन्होंने छात्राओं के हुनर को काफी सराहा तथा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की नारी जलती मशाल के समान है जहाँ भी जाती हैं, प्रकाश ही बिखेरती हैं अपने आंतरिक और बाह्य प्रकाश के बलबूते पर ही आप नारी जाति ने देवी तुल्य स्थान हासिल किया है इसलिए आपको डरकर नहीं डटकर मुसीबतों का सामना करना है । आपको कदम आगे बढ़ाना है और आसमान की बुलंदियों को छू जाना है क्योंकि आप देश का सुनहरा भविष्य हो साथ ही आपको अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है। जब आप स्वस्थ रहेंगे तभी इस प्रकार की गतिविधियों में भाग ले सकेंगे। साथ ही उन्होंने छात्राओं के सुखद भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में गायक संदीप व नृत्य शिक्षक व स्केटिंग प्रशिक्षक अनिल शामिल रहे । नेल पेंटिंग में रितिका प्रथम अदिति द्वितीय हेयर ड्रेसिंग में अदिति प्रथम खुशबू द्वितीय नतीशा तृतीय स्थान पर रही। आई मेकअप में आरती प्रथम अमीषा द्वितीय और श्वेता तृतीय स्थान पर रही। क्ले मॉडलिंग में अंजलि प्रथम, प्रिया द्वितीय तथा वैष्णवी तृतीय स्थान पर रही ।
एकल नृत्य में वैष्णवी प्रथम, मेघना द्वितीय और मुस्कान तृतीय स्थान पर रही । युगल नृत्य में साक्षी और अवंतिका प्रथम, श्रेया और वैष्णवी द्वितीय और आरती और मुस्कान तृतीय स्थान पर रहीं । एकल गान में मुस्कान प्रथम, नेहा द्वितीय और शानू तृतीय स्थान पर रही । मॉडलिंग में भावना प्रथम, रितिका द्वितीय व सेजल तृतीय रही। अंत में डीएलएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने पंजाबी भांगड़ा करके सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया।