83 छात्रों में से शिक्षा ग्रहण करने पहुंचे 51 विद्यार्थी

शुभम शर्मा। रक्कड़

कोरोना संकट काल से स्कूली छात्र-छात्राओं के बगैर सूना पडा केंद्रीय विद्यालय नलेटी परिसर में करीब आठ महीने के लंबे अरसे के बाद एक बार फिर गुलजार होने लगा है। सरकारी आदेश जारी होते ही, जहां उक्त पाठशाला के तमाम छात्र-छात्राएं उत्सक नजर आ रहे हैं, तो उनके अविभाबक भी अपने लाडले बच्चों को स्कूल भेजने मे अब काफी दिलचस्पी दिखाने लगे हैं। अब आलम ऐसा है कि 10वीं व प्लस टू की दोनों कक्षाओं में टोटल 83 छात्रों मे से अब धीरे-धीरे 51 छात्र-छात्राएं अपनी हाजरी भरने लगी है।

स्कूल प्रधानाचार्य स्बाति अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दो नबंवर को सरकारी आदेश जारी होते ही 9वीं से प्लस टू तक के मात्र पांच बच्चों से शुरुआत हुई थी। अब धीरे-धीरे बढ़त के साथ यहांं स्कूली बच्चे पहुंचने लगे हैं, जो कि उक्त पाठशाला के लिए अच्छी बात है। स्कूल प्रधानाचार्य स्बाति अग्रवाल ने कहा की 9वीं व प्लस बन कक्षा के छात्र-छात्राओं की दीवाली के पश्चात परीक्षा ली जानी है। इसके लिए इन्हें अभी स्कूल नहीं बुलाया जा रहा है। स्कूल के मैन गेट पर मास्क पहने प्रत्येक छात्र-छात्राओं की थर्मल स्केनिंग व सोसल डिस्टेसिंग से मिल रही एन्ट्री।

स्कूल प्रधानाचार्य स्बाति अग्रवाल ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी तरह का काेई रिस्क लेना नहीं चाहती व सूबह स्वयं मैन गेट पर थर्मल स्केनिंग व साेशल डिस्टेसिगं का जायजा ले रही है। स्बाति अग्रबाल ने बताया कि यहां शिक्षा ग्रहण करने पहुंच रहे प्रत्येक छात्र-छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम पुख्ता प्रबंध किए
गए हैं।

इन्हाेंने कहा कि यहां मैन गेट पर मास्क पहने प्रत्येक छात्र-छात्राओं की जहां हर रोज थर्मल स्केनिंग से उनका टैंपरेचर का रिकार्ड नोट किया जा रहा है, तो बही सोसल डिस्टेसिगं से एक-एक छात्र को कक्षा रुम बिठाया जा रहा है। इन्होंने कहा कि हर रोज प्रत्येक कलास रुम को सैनेटाईज किया जाता है।