धर्मशाला कॉलेज में मृदा संरक्षण को लेकर किया छात्रों को जागरूक

Students were made aware about soil conservation in Dharamshala College
धर्मशाला कॉलेज में मृदा संरक्षण को लेकर किया छात्रों को जागरूक

धर्मशालाः राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में आज विश्व मृदा संरक्षण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. राजेश शर्मा ने मुख्यअतिथी के रूप में शिरकत की। उन्होंने विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 5 दिसंबर को मृदा संरक्षण दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मिट्टी पृथ्वी पर एक महत्वपूर्ण संसाधन है, जो प्रत्यक्ष रूप सेवन स्पतियों के उपज के लिए सहायक है।

उन्होंने कहा कि मिट्टी धरती पर मानव जीवन तथा पशुओं को भी अप्रत्यक्ष रूप से संवर्धन में सहायता करती है व मिट्टी जीवन के लिए अमूल्य है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजना ने कहा कि मनुष्यों की गलत गतिविधियों की वजह से मृट्टा नष्ट और दूषित हो रही है। उन्होंने कहा कि इसका असर केवल धरती पर ही नहीं बल्कि सभी तरह के जीव-जंतु, पेड-पौधे और भाव मानव जाति पर दिखाई पड़ रहा है। जिस कारण से मृदा का संरक्षण करना बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ेंः ABVP ने राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर में एक साप्ताहिक वस्त्र बैंक कार्यक्रम का आयोजन किया

डॉ. अंजना ने बताया के कि विद्यार्थियों में मृदा संरक्षण के प्रति जागरूकता हेतु पोस्टर बनना, नारा लेखन इत्यादि गतिविधियां करवाई गई। जिसमें 46 विद्यार्थियों ने भागलिया। नारा लेखन प्रतियोगिता में बी.एस.सी तृतीय वर्ष की गोरी प्रथम, मानसी द्वितीय तथा अदिती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.एस.सी तृतीय वर्ष की हिमानी ने झटका तथा महक द्वितीय व तृतीय वंशिका रही।

इसके अलावा प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार दीक्षा व दिवांशी को दिया गया। कार्यक्रम में जज का कार्य प्रो० ज्योति द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि मृदा अपरदन अथवा भूमि कटाव भारत की गंभीर समस्या है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में मृदा संरक्षण हेतू। जैविक उपाय व अभियांत्रिक उपाय को महत्व देने की आवश्यकता है।

संवाददाताः धर्मशाला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।