उज्जवल हिमाचल। नूरपूर
नूरपूर में सात दिवसीय वार्षिक एनएसएस शिविर का आज दूसरा दिन था आज सभी स्वयंसेवक कॉलेज परिसर में इकट्ठा हुए और एनएसएस गीत के साथ दिनचर्या की शुरुआत हुई। आज के इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि महाविद्यालय के एंटी ड्रग स्क्वाड के संयोजक डॉण् दिलजीत सिंह थे। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और बताया कि इस वर्ष के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का थीम यूथ फॉर माय भारत ऐंड यूथ फॉर डिजिटल लिटरेसीष् है।
डॉ. दिलजीत ने नशे के दुष्प्रभाव विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने नशे की कैटेगरी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह से नशा हमारे समाज में व्यापक रूप से फैल चुका है और नशे से न केवल पूरे समाज को नुकसान है बल्कि उनको जो नशा करने वाला है उसके परिवार को भी नुकसान पहुंचता है।
उन्होंने बताया कि आज की युवा पीढ़ी जिस तरह से नशे की गिरफ्त में आ रही है उसे आने वाले समय में हमारे समाज को बहुत नुकसान होने वाला है उन्होंने बताया कि एनएसएस के स्वयं सेवक घर -घर जाकर लोगों को इस नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताएं जिससे लोग इसके प्रति जागरूक हो सकें।
संवाददाताः विनय महाजन