उपमंडल को तीसरी बार मिली राहत

corona negative
corona negative

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

बता दें गत बुधबार फतेहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रे में ट्रेबल हिस्ट्री व क्वारंटीन में रह रहे 14 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिनमें सभी की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। इससे पूर्व भी कोरोना पोसिटिव निकले गोलबां के युवक के परिजनों के साथ अन्य लोगों के कुल 15 सैंपल की जांच की गई थी, जिनमें सभी सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव रही।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

वहीं, इससे पूर्व ट्रेबल हिस्ट्री के हिसाब से पंचायत नंगल के युवक का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट भी नैगेटिव ही आई थी। बीएमओ फतेहपुर आरके मैहता ने बताया मौजूदा समय तक उपमंडल फतेहपुर से भेजे गए एक सैंपल को छोड़ सभी सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव ही आई है।