पंजीकृत हथियारों को संबंधित पुलिस थाना में जमा कराएंः रिटर्निंग अधिकारी

Submit the registered weapons to the concerned police station: Returning Officer
पंजीकृत हथियारों को संबंधित पुलिस थाना में जमा कराएंः रिटर्निंग अधिकारी

जोगिन्द्रनगरः 12 नवम्बर को होने जा रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष तौर पर सम्पन्न करवाने के दृष्टिगत सभी लोग अपने पंजीकृत हथियारों को संबंधित पुलिस थानों में जमा करवाएं।

इसके बार में जानकारी देते हुए रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्द्रनगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि आगामी 12 नवम्बर को निर्धारित हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी ने धारा-144 के तहत मंडी जिला में पंजीकृत सभी हथियारों को संबंधित पुलिस थानों में जमा करवाने के निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें : आर्मस लाईसेंस धारक 29 अक्तूबर तक जमा करवाएं हथियार – डीसी

ऐसे में जिन भी लोगों के पास पंजीकृत हथियार मौजूद हैं। ऐसे लोग तुरन्त अपने नजदीकी पुलिस थाना में इन्हे जमा करवाएं। उन्होने बताया कि स्थानीय पुलिस से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अभी बहुत से लोगों ने अपने पंजीकृत हथियार पुलिस थाना में जमा नहीं करवाएं हैं।

ऐसे लोगों से पुनः आह्वान किया जाता है कि वे जल्द से जल्द अपने पंजीकृत हथियारों को जमा करवाना सुनिश्चित करें। इस संदर्भ में आदेशों की अवहेलना होने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।