उज्ज्वल हिमाचल। गोहर
लोनिवि गोहर के अधिकारियों, कर्मचारियों और मैन पावर की कड़़ी मशक्कत के बाद शनिवार को पांच दिन बाद शिमला-मंडी वाया चौलचौक सड़़क मार्ग को बीजू नाला से छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। बीजू नाला में भारी भूस्खलन होने से सड़क बह गई थी। विभागीय अधिकारियों की दिन-रात की मेहनत शनिवार को रंग लाई है। पांच दिन से शेष जिला से कट रहे कमरुघाटी समेत करसोग शिमला और चौलचौक क्षेत्र के लोगों में इस सड़क मार्ग के बहाल होने से खुशी की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ेंः द्रोणाचार्य कॉलेज में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित
सरकार ने लोनिवि के अधिकारियों के अल्टीमेट किए जारी
क्षेत्र के लोगों और वाहन चालकों, मालिकों ने लोनिवि गोहर के अधिकारियों व अधिशाषी अभियंता चमन ठाकुर का आभार जताया है। वहीं सरकार ने लोनिवि के अधिकारियों को अल्टीमेटम जारी किया है कि आगामी 25 अगस्त से पहले प्रदेश की बंद सड़़कें बहाल कर दी जाएं। लोनिवि गोहर को इस बरसात से लगभग 2712 करोड़ का नुकसान हुआ है।
लोनिवि मंडल गोहर के अंतर्गत शनिवार तक कुल 48 सड़कों में से 7 सड़कें बहाल करनी शेष थी। इसमें से 4 सड़कें और शनिवार शाम तक बहाल करने के प्रयास जारी हैं। लोनिवि के अधिशाषी अभियंता चमन ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मंडल की सड़कों को बरसात से करोड़ों का नुकसान हुआ है। इसकी रिपोर्ट सरकार को भेज दी है।