जिला स्तरीय पैरा स्पोर्टस प्रतियोगिताओं का गुम्मर में हुआ सफल आयोजन

Successfully organized district level para sports competitions in Gummar
35 दिव्यांग खिलाड़ियों ने लिया भाग
उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

दिव्यांगजनों के लिए जिला स्तरीय खेलों का आयोजन पैरा स्पोर्टस एसोसिएशन कांगड़ा द्वारा गुम्मर ज्वालामुखी में किया गया। खेलों में ज़िला ज्वालामुखी  के पैंतीस दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ रिटायर्ड कैप्टन एवम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपक चौहान ने किया।

प्रतियोगिता के विजेता पैरा खिलाड़ियों को मुख्यातिथि विधायक संजय रत्न ने मेडल्स देकर सम्मानित किया और राज्य स्तरीय पैरा स्पोर्टस चैंपियनशिप 14 जनवरी को हमीरपुर में प्रायोजित है उसके लिए विजेताओं को बेहतर प्रदर्शन करके ज़िला का नाम रोशन करने की अग्रिम शुभकामनाएं दी। विधायक संजय रतन ने इस अवसर पर 11000 रुपए पैरा स्पोर्टस एसोसिएशन कांगड़ा को अनुदान स्वरूप भेंट किए।

यह भी पढ़ें : पर्यटन की दृष्टि से कांगड़ा को मिलेंगे नए पंख, 1 साल में होगा हेलीपोर्ट का निर्माण

उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन कर नेशनल एवम पैरा ओलंपिक में जगह बनाने का आह्वान किया। सतवीर सिंह, नेशनल पैरा खिलाड़ी पॉवरलिफ्टिंग एवं सदस्य जिला कांगड़ा पैरा स्पोर्टस एसोसिएशन ने बताया जिला कांगड़ा के पैरा एसोसिएशन के प्रधान राजेन्द्र राणा एवम् सदस्य नेशनल अवार्डी सुनील धीमान, प्रवीण कुमार, नेशनल खिलाड़ी एवम सदस्य सतवीर सिंह, प्रदीप कुमार आदि इस मौके पर मौजूद रहे।

जिला पैरा एसोसिएशन के प्रधान राजेन्द्र राणा ने विधायक संजय रतन एवम कप्तान दीपक चौहान का आभार व्यक्त किया। खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने कैटेगरी अनुसार पदक हासिल किए जिसमें में प्रदीप , सनी रोहित आशीष ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड पदक व सचिन, जतिन, सविता, तनु ने सिल्वर पदक हासिल किया।

100 मीटर दौड़ में साहिल, अनीश ने गोल्ड और अंजलि, स्वाति ने सिल्वर मेडल हासिल किया। शॉटपुट में सचिन, सन्नी, साबित अंजू, आशीष ने गोल्ड मेडल जीता व सचिन, सतवीर, रोहित, तनु ने सिल्वर पदक जीता। डिस्क थ्रो में सचिन, सनी, अनीश, रोहित, अंजलि ने गोल्ड मेडल हासिल किया जबकि प्रदीप ,जतिन, साबित, तनु ने सिल्वर पदक जीता। सभी चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।

संवाददाता : पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।