अचानक HRTC बस का दरवाजा खुलने से सड़क पर गिरी युवती, मौत

Suddenly the door of HRTC bus opened, the girl fell on the road, died

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

हमीरपुर और मंडी जिला की सीमा पर स्थित टिहरा मोड़ पर मंगलवार सुबह हुई एक दुर्घटना में नेपाली युवती की मौत हो गई है। युवती अन्य लोगों के साथ आवाहादेवी से एचआरटीसी (HRTC) बस नंबर एचपी 67- 5124 में सवार होकर टिहरा जा रही थी। अचानक बस का पिछला दरवाजा खुला और युवती सड़क पर गिर गई। परिजन उसे निजी गाड़ी में सिविल अस्पताल टौणी देवी ले आए जहां डॉक्टरों से इसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक युवती की पहचान पूनम पुत्री अमर सिंह निवासी आवाहदेवी के रूप में हुई है और वह मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है। मृतक युवती की तीन बहने और एक भाई है। सिविल अस्पताल (civil hospital) टौणी देवी सिविल अस्पताल में मौजूद पूनम की मां विमला, ताया विशाल, बहन ईशा और पूजा ने बताया कि मंगलवार सुबह आठ सवा आठ बजे आवाहदेवी बस अड्डे से करीब 50 मीटर की दूरी पर यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि हमीरपुर डीपो की बस नंबर
एचपी 67- 5124 जोकि आवाहदेवी से छतरूडू रूट पर जा रही थी, में सवार पूनम बस का पिछला दरवाजा खुलने से नीचे गिर गई।

यह भी पढ़ेंः गहरी खाई में लुढ़की कार, पुत्र की मौत, पिता गंभीर

इस बारे एसएचओ हमीरपुर संजीव गौतम ने बताया कि हमीरपुर पुलिस ने सरकाघाट पुलिस को इस बारे सूचित कर दिया है। एक्सीडेंटल स्पॉट सरकाघाट पुलिस स्टेशन के तहत आता है। उन्होंने बताया कि मृत देह का पोस्टमार्टम सरकाघाट में होगा।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।