GAV पब्लिक स्कूल की सुजैन ने चित्रकला प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान

Sujain, a student of GAV Public School, secured first place in the painting competition.

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा की छात्रा सुजैन ने प्रथम स्थान हासिल किया जिसके लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा सुजैन को सम्मानित किया गया। केंद्रीय विद्यालय में ‘परीक्षा पे चर्चा’ विषय पर हुई चित्रकला प्रतियोगिता में 19 स्कूलों के 100 विद्यार्थियों में से सुजैन ने प्रथम स्थान हासिल कर जीएवी का गौरव बढ़ाया है। प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने बताया कि इतने बड़े मंच पर प्रथम स्थान हासिल कर सुजैन ने जीएवी की प्रतिभा को चार चांद लगाए हैं।

यह भी पढ़ेंः ज्वाली में धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

चड्डा ने कहा कि पेंटिंग के क्षेत्र में जिला कांगड़ा के जाने-माने सदस्य जिस निर्णायक मंडल में हों और कई स्कूलों के छात्र स्पॉट पेंटिंग में भाग ले रहे हों जिसमें जीएवी की छात्रा का प्रथम स्थान में आना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। सुजैन को स्कूल में सभी शिक्षकों ने बधाई दी व गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य सुजाता शर्मा, ड्राइंग की शिक्षक मीनाक्षी शर्मा तथा अंजू बाला ने भी सुजैन की हौसला अफजाई की।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।