सुजानपुर को विकास की मुख्यधारा में लाना मेरा पहला व अंतिम मकसद : राणा

उज्जवल हिमाचल।सुजानपुर 
सुजानपुर को विकास के मामले में मुख्य धारा में लाने का प्रयास कर रहे विधायक राजेंद्र राणा ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए 16 लाख 17 हजार रुपए की एक ओर किश्त जारी की है। ज्ञात रहे कि हर समय जनता के बीच मौजूद रहने वाले राजेंद्र राणा किसी न किसी समारोह के बहाने बजट जारी कर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए लगातार सक्रीय रहते हैं।
मंगलवार  को जारी किए गए बजट में ग्राम पंचायत सपाहल में चौरी गांव के रास्ते के निर्माण के लिए 45 हजार रुपए, सराहकड़ पंचायत में कटियारा गांव में श्मशान घाट के पास वर्षा शालिका के निर्माण हेतु 1 लाख रुपए, मझोग ग्राम पंचायत में लिंक रोड की मरम्मत व जंज घर की मरम्मत के लिए एक-एक लाख रुपए, चमियाणा ग्राम पंचायत में कनेरड़ लिंक रोड निर्माण के लिए डेढ लाख रुपए, ग्राम पंचायत टपरे में रास्ते के निर्माण के लिए 75 हजार रुपए, ख्याह ग्राम पंचायत में रास्ते के निर्माण के लिए 60 हज़ार रुपए, ग्राम पंचायत जंगल के भटपुरा गांव में सामुदायिक भवन की मरम्मत के लिए
दो लाख रुपए, ग्राम पंचायत खैरी में थाती गुडराला महिला मंडल भवन की मरम्मत के लिए 1 लाख 25 हजार रुपए, भरनांग ग्राम पंचायत के ब्रहाम्णी गांव में रास्ते के निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए, मति टीहरा ग्राम पंचायत के घरियाणा मसंदा में संपर्क मार्ग के लिए 75 हजार रुपए, ग्राम पंचायत लंबरी के नलाही महिला मंडल के लिए अतिरिक्त एक लाख रुपए, 13 महिला मंडलों को बर्तन व फर्नीचर खरीद के लिए 12-12 हजार रुपए व 18 सोलर लाईटों के लिए 2 लाख 70 हजार रुपए का बजट जारी किया है।
इसी कड़ी में लिंक रोड़ रंगड़ स्कूल के टॉयलेट से लेकर एसई बस्ती रंगड़ तक एक लाख 50 हजार रुपए जारी किए हैं। इस अवसर पर राणा ने कहा कि सुजानपुर के ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा में लाना उनका पहला व आखिरी मकसद है। जिसके लिए वह अंतिम सांस तक संघर्षरत व प्रयासरत रहेंगे।