शिमला नगर निगम में पूर्व सरकार के बनाए 7 वार्ड सुक्खू सरकार ने किए कैंसिल

Sukhu government canceled 7 wards created by the previous government in Shimla Municipal Corporation
41 वार्डों को घटाकर दोबारा किया 34
उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल के शिमला में नगर निगम चुनावों से पहले बनाए गए 7 वार्डों को सुक्खू सरकार ने कैंसिल कर दिया है। इन्हें पूर्व की जयराम सरकार के दौरान बनाया गया था। सुक्खू सरकार ने फैसला बदलते हुए आदेश जारी कर दिए हैं। ऑर्डर के तहत बढ़ाए गए 41 वार्डों को घटाकर दोबारा 34 कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : 27 जनवरी को गोहर और जंजैहली में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

पूर्व की जयराम सरकार ने MC एक्ट में संशोधन कर शिमला नगर निगम के वार्डों की संख्या बढ़ाकर 41 कर दी थी। राज्य चुनाव आयोग अब ऑर्डर की कॉपी मिलने के बाद शिमला नगर निगम के 34 वार्डों की अपनी अगली प्रक्रिया शुरू करेगा।

इस अध्यादेश के लागू होने के बाद शिमला के 34 वार्डों में आरक्षण का रोस्टर नए सिरे से बनेगा। वहीं सभी वार्डों की वोटर लिस्ट को भी नए सिरे से तैयार किया जाएगा। जिससे चुनावो में और देरी हो सकती हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।