सुक्खू सरकार ने बजट में रखा हर एक वर्ग का ध्यानः प्रेम कौशल

Sukhu government kept attention of every class in the budget: Prem Kaushal
सुक्खू सरकार ने बजट में रखा हर एक वर्ग का ध्यानः प्रेम कौशल

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
सरकार
ने वर्ष 2023 24 के बजट में हर एक वर्ग का ध्यान रखा है यह बात मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 के बजट में व्यवस्था परिवर्तन की एक मज़बूत शुरुआत करने की दिशा में आगे बढ़ने के साथ-साथ विकास को तीव्र गति प्रदान करने, राजस्व बढ़ाने और समाज कल्याण पर फ़ोकस करने पर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी प्रतिबद्धता का परिचय दिया।

प्रेम कौशल ने कहा कि विपक्ष हमेशा महिलाओं को दिए जाने वाले 1500रू को लेकर सवाल उठाता था जिसका जवाब आज मुख्यमंत्री ने अपने बजट में प्रथम चरण में महिलाओं को 1500रू देने का प्रावधान कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो वायदे कांग्रेस सरकार ने जनता से किए हैं, वह एक-एक कर पूरे किए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः सुक्खू सरकार का बजट प्रदेश को कर्ज में डुबोने की ओर अग्रसरः वीरेंद्र / विशाल


बजट में हर क्षेत्र का ध्यान रखते हुए बजट को पेश किया गया है। वहीं एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने भी कांग्रेस सरकार के बजट की सराहना की है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए यह बजट काफी अच्छा है और वह इसका स्वागत करते हैं।

खिलाड़ियों के लिए डाइट मनी बढ़ाना और मेडिकल कॉलेज लिए 100 करोड़ देना भी बेहतर है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज समझाने से शेती की आसपास के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को ध्यान में रखते हुए बजट का प्रावधान किया गया है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।