ग्रामीणों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही सुक्खू सरकारः संजीव कटवाल

13 मार्च को सुक्खू सरकार के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी भाजपा

Sukhu government playing with the sentiments of the villagers: Sanjeev Katwal
19 कॉलेजों को बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने ने बीते कल 19 कॉलेजों को बंद करने का निर्णय लिया है जिसको लेकर बीजेपी ने सरकार पर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के साथ अन्याय करने के आरोप लगाएं है और कहा है कि सुक्खू सरकार बिना कुछ सोचे समझे संस्थानों को बंद करने का काम कर रही है भाजपा सरकार के जनविरोधी निर्णयों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है।

भाजपा के उपाध्यक्ष संजीव कटवाल ने शिमला में कहा कि 13 मार्च को भाजपा शिमला में भी विरोध प्रदर्शन करेगी और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर सरकार के गलत निर्णयों से अवगत करवाएगी।

यह भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री RS बाली ने दरूं खड्ड पुल का किया भूमिपूजन व शुभारंभ

भाजपा सरकार ने लोगों की मांग पर दूर दराज और ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलेजों को खोला था ताकी बच्चें ग्रामीण स्तर पर ही अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके लेकिन सुक्खू सरकार ने कॉलेजों को बंद कर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है जिसका भाजपा सड़क से लेकर विधान सभा सदन और कोर्ट तक लड़ाई लड़ेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।