पशुपालकों के लिए वरदान साबित होगी सुक्खू सरकार की दूध और गोबर खरीदने की योजना

Sukhu government's plan to buy milk and cow dung will prove to be a boon for cattle herders

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

ग्रामीणों की आर्थिक मजबूत करने के लिए सुक्खू सरकार की दूध और गोबर खरीदने की योजना उनके गृह जिला के पशुपालकों के लिए वरदान साबित हो सकती है। खासकर भैंस पालकों को इसमें ज्यादा फायदा होगा। दिलचस्प बात यह है कि 73 हजार 84 गाय और भैंस वाले हमीरपुर जिला में दुधारू पशुओं की संख्या भी अधिक है। गाय और भैंस की दूध की कुल मात्रा देखी जाए तो करीब 2 लाख लीटर दूध की प्रोडक्शन हमीरपुर से होती है। पशुपालन विभाग ने हाल ही में एक सर्वे शुरू किया था जिसमें दुधारू गाय, भैंस की संख्या कितनी है और यह रोजाना कितना लीटर दूध देती है पशुपालन विभाग की टीम ने जिला भर में घर-घर जाकर संबंधित डाटा एकत्रित किया।

यह भी पढ़ेंः नूरपुर के मनोहर को उनके साहस और बहादुरी के लिए भारतीय सेना ने सेना मेडल से नवाजा

इस बारे में डॉ. मनोज कुमार शर्मा उपनिदेशक पशुपालन विभाग हमीरपुर ने बताया कि हमीरपुर जिला में दुधारू पशुओं की गणना पूरी कर ली गई है। विभाग की टीम ने पिछले 10 दिनों में घर-घर जाकर गाय भैंस का अलग-अलग डाटा एकत्रित किया है। जिला में जितने दुधारू गाय भैंस हैं और रोजाना कितना दूध दे रही है इसका डाटा पशुपालन विभाग के निदेशालय को सौंप दिया गया है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।