उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर
रविवार सुबह अचानक मौसम ने करवट बदलते हुए उपमंडल फतेहपुर के ज्यादातर क्षेत्रों में तूफान के साथ-साथ बारिश का भी कहर बरसाया, जिस कारण जहां पक्की पकाई व कटी हुई गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है, तो वहीं फलों का राजा कहे जाने वाले आम की पैदावार को भी ग्रहण लगा दिया है। अचानक तूफान के साथ आई बारिश कारण किसानों के साथ-साथ बागबान भी काफी निराश हुए।
बता दें इससे पूर्व एक तो पहले ही बारिशें काफी हुई थीं, जिस कारण किसानों के ज्यादातर खेतों में गेहूं की फसल ओंधे मुंह गिर गई थी, जिस कारण गेंहू की पैदावार में काफी गिरावट आई, तो वहीं गत करीब चार दिन पूर्व हुई बारिश ने किसानों को काटी हुई फसल को दोबारा सुखाने को मजबूर कर दिया, तो अब फिर रविवार को हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया, तो वहीं रविवार को आए तूफान ने आम के पेड़ों पर आए बूर को काफी नुकसान पहुंचाया, जिस कारण आने वाले समय में आम की पैदावार पर विपरीत असर पड़ेगा। किसानों-बागबानों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनके हुए नुकसान का आंकलन करबाते हुए उन्हें राहत दी जाए।