कायाकल्प के तहत सुंदरनगर अस्पताल को तृतीय पुरस्कार

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के कायाकल्प कार्यक्रम के तहत सिविल अस्पताल सुंदरनगर तीसरे स्थान पर रहा है। पहले स्थान पर धर्मशाला का सिविल अस्पताल तथा दूसरे पर सिरमौर जिला का पावंटा सिविल अस्पताल रहा है। बता दें कि सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल में बेहतर ओपीडी व्यवस्था, आधारभूत ढांचे, स्वच्छता,बीएमडव्लू और अन्य मूलभूत सुविधाएं देने में सर्वश्रेष्ठ पाए जाने पर राज्य कायाकल्प अवार्ड कमेटी ने प्रथम श्रेणी वर्ग में 2019-20 के लिए तृतीय स्थान दिया है। इस स्थान को पाने पर नागरिक अस्पताल को 10 लाख रुपये की राशि मिलेगी।

सिविल अस्पताल सुंदरनगर के एसएमओ डा. चमन सिंह ठाकुर ने कहा सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल में प्रदेश के कई जोनल अस्पतालों से अधिक ओपीडी है। इसके कारण यह प्रदेश के प्रथम श्रेणी के अस्पतालों में आता है। वर्ष 2019-20 में हुए सर्वेक्षण में राज्य कायाकल्प अवार्ड कमेटी ने प्रदेश के अन्य अस्पतालों के साथ-साथ सुंदरनगर अस्पताल का भी निरिक्षण किया था। इसका परिणाम अब घोषित हुआ है और सुंदरनगर नागरिक अस्पताल को प्रदेश भर में तृतीय स्थान पर चुना गया है।

उन्होंने कहा इस स्थान को पाने पर अस्पताल को 10 लाख की राशि इनाम में मिलेगी। उन्होंने कहा इस उपलब्धि का श्रेय सरकार द्वारा बनाई गई नितियों की अनुपालना में जिला के उच्चाधिकारियों व अस्पताल प्रबंधन व कर्मचारियों के सहयोग को जाता है। अस्पताल में सीमित संसाधन व कर्मचारी है और पुराना इमारत युक्त ढांचा जो फैला हुआ है। इसके बावजूद अस्पताल का चयन होना क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया जिला मंडी में जोनल अस्पताल के बाद सुंदरनगर में सबसे अधिक ओपीडी व आईपीडी है। जहां सालाना करीब तीन लाख लोगों का उपचार किया जाता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए यह गर्व की बात है। इसके लिए पूरा स्टाफ बधाई का पात्र है, जिसने अस्पताल को एक बेहतर मुकाम लाने के लिए मेहनत की।