भाजपा सैर-सपाटे वाली सरकार: सुरेंद्र मनकोटिया

उज्जवल हिमाचल। परागपुर

जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र की सुध लेने वाला इस सरकार में कोई नहीं है। यह बात प्रदेश अन्य कामगार एंवम कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुरिंद्र मनकोटिया ने कही। उन्होंने कहा कि यह सैर-सपाटे वाली सरकार बन कर रह गई है। हमारी लंबे समय से यह मांग चलती आ रही है कि जो खड्डें जसवां परागपुर नदी के किनारे पड़ती है। उनका तटीयकरण किया जाए, जैसा कि हरोली में स्वां नदी पर किया जा रहा है। परंतु यहां पर सेंट्रल वाटर कमीशन की टीम का दौरा 26 मई करने के बावजूद उस पर आगे कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

मनकोटिया ने कहा कि जयराम मुख्यमंत्री महोदय से और मंत्री विक्रम ठाकुर से अनुरोध है, कि हर साल हजारों वर्ग मीटर भूमि कटान की वजह से बेकार हो जाती है। लोग इस कटाव के डर से हजारों एकड़ भूमि को जो खड्डों के किनारे हैं, उनको बिजते नहीं हैं।जिस कारण खेती की भी क्षति हो रही है, इस पर ध्यान दिया जाए।