एबी डिविलियर्स से तुलना पर बोले सूर्यकुमार यादव- दुनिया में 360 डिग्री एक ही है

Suryakumar Yadav said on comparison with AB de Villiers - 360 degrees is the same in the world
एबी डिविलियर्स से तुलना पर बोले सूर्यकुमार यादव- दुनिया में 360 डिग्री एक ही है

डेस्क: जिम्बाब्वे के खिलाफ सुपर-12 के आखिरी मैच में जब लगा कि टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर नहीं कर पाएगी तो किसी संकटमोचक के रूप में सामने आए सूर्यकुमार यादव और उन्होंने 25 गेदों पर 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को 186 के बड़े टोटल तक पहुंचा दिया।

नतीजा इस बड़े टोटल के दबाव में जिम्बाब्वे की टीम पूरी तरह से बिखर गई और केवल 17.2 ओवर में 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

यह भी पढ़ें : मोदी ने प्रदेश के लिए कुछ किया होता तो आज कांग्रेस भी करती उनका गुणगान: प्रतिभा सिंह

टीम इंडिया ने इस मैच को 71 रन से जीत लिया जो T20 में एक बड़ी जीत कही जा सकती है। इस जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव जिन्होंने मैदान के चारो ओर शॉट्स मारे और जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने एक कैंलेंडर ईयर में एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

मैच के बाद जब उनकी तुलना 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स से की गई, तो उन्होंने कहा कि दुनिया में 360 डिग्री एक ही हैं और वह उनके जैसा बनने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि बाद में एबी डिविलियर्स ने भी सूर्या की बल्लेबाजी और खुद से उनकी तुलना पर अपनी प्रतिक्रिया दी। डिविलियर्स ने ट्वीट कर कहा कि आप तेजी से उस दिशा में बढ़ रहे हैं और मुझसे भी आगे निकलें।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।