बैजनाथ में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अज्ञात युवक का शव…!

नहीं हुई अभी तक कोई भी पहचान

उज्ज्वल हिमाचल। बैजनाथ

कांगड़ा जिला के थाना बैजनाथ के क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि युवक की उम्र 30 या 35 साल के बीच में होना प्रतीत हो रहा है युवक नंगे पावों ही था एवं इसने नीली टी-शर्ट व काला लाल व सफ़ेद पट्टी वाला लोअर पहन रखा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक युवक की मौत गिरने के कारण हुई है। और इस यवक की दाहिनी कलाई पर स्टील का कड़ा व स्टील का ब्रेसलेट पहना हुआ है।

दाहिनी बाज़ू टैटू बना है। वहीं पुलिस ने बताया कि इस युवक की अभी तक कोई भी पहचान नही हो पाई है। उन्होंने कहा कि अगर यह युवक कहीं से मिसिंग हो तो थाना बैजनाथ में संपर्क करें और इंस्पेक्टर भूपेन्द्र सिंह प्रभारी थाना बैजनाथ ज़िला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश। उन्होंने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति को इस युवक के बारे में जानकारी है तो वह इस मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकता है। (9882601000)

संवाददाताः सुभम सूद

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें