भोपाल में हुए खेलो इंडिया खेलो में सिल्वर मेडल जीतकर घर लौटे सुवंश ठाकुर

Suvansh Thakur returned home after winning the silver medal in the Khelo India Games held in Bhopal.
भोपाल में हुए खेलो इंडिया खेलो में सिल्वर मेडल जीतकर घर लौटे सुवंश ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नुरपुर विधानसभा के परगना गांव निवासी सुवंश ठाकुर ने खेलो इंडिया खेलो में भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर नूरपुर क्षेत्र के साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। भोपाल में इस खेल महाकुम्भ के समापन के बाद अपने घर पहुंचने पर परिजनों के साथ क्षेत्रवासियों ने सुवंश ठाकुर का जोरदार स्वागत किया।
वहीं स्थानीय विधायक रणबीर सिंह निक्का भी सुवंश को आशीर्वाद देने उनके घर पहुंचे। कांगेस नेता अजय महाजन ने भी सुंवश से वधाई देते हुए कहाकि मेरी शुभकामनाएं इस परिवार से साथ है। जिन्होने हिमाचल प्रदेश से ऐतिहासिक शहर नूरपुर का नाम गौरवमय किया।

उल्लेखनीय है कि भोपाल में राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सुवंश ठाकुर ने 277 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। इससे पहले दिसम्बर 2022 में अर्नी विश्वविद्यालय इंदौरा में हुए राज्यस्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सुवंश ठाकुर ने 273 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ेंः शिमला के रामपुर में हुआ भयंकर भीषण अग्निकांड, करोड़ों का हुआ नुकसान

17 वर्षीय सुवंश ठाकुर की इस उपलब्धि से क्षेत्र में उत्साह है। बाद मे सुवंश ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जहाँ तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा को दिया है जिनके प्रयास और सहयोग से वो इस मुकाम तक पहुंचे।

उन्होंने कहा कि वो अब ओलम्पिक में पदक जीतने के लिए प्रयास करेंगे और इसके लिए वो और कड़ी मेहनत करेंगे। स्थानीय विधायक रणबीर सिंह निक्का ने सुवंश ठाकुर की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और इसे पूरे प्रदेश के लिए गौरवमयी पल बताया। उन्होंने कहा कि वो सुवंश ठाकुर की भविष्य में होने वाले प्रतियोगिता के लिए अपने स्तर पर भी और केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर के सहयोग से हर संभव मदद करेंगे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।