स्वरित शर्मा ने साइंस एक्टिविटी में खंड स्तर पर जूनियर वर्ग में प्राप्त किया प्रथम स्थान

Swarit Sharma got first place in science activity in junior category at block level

जोगिंद्रनगरः उपमंडल की ग्राम पंचायत द्रुब्बल में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला द्रुब्बल के आठवीं कक्षा के छात्र स्वरित शर्मा ने गरोड़ू में स्थित न्यू क्रिसेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई दो दिवसीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता आयोजन के दौरान साइंस एक्टिविटी में खंड स्तर पर जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया है।

यह भी पढ़ेंः भाजपा प्रत्याशी कौल नेगी के नामांकन पर खतरा, गलत सर्टिफिकेट देने के आरोप

इस प्रतियोगिता में लगभग ( शहरी व ग्रामीण ) 73 पाठशालाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें स्वरित शर्मा का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्रधानाचार्य सरिता देवी ने छात्र स्वरित को बधाई देते हुए विज्ञान शिक्षकों अनुज, सुशील कुमार, चंद्रशेखर व सुरेखा यादव की उनकी इस उपलब्धि के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की है।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।