उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा जोन के प्रभारी मुनीश कुमार की जानकारी अनुसार आज जिला कांगड़ा में बहन अर्पणा की शादी के लिए सभी आवश्यक खाद्य सामग्री आशा कौशल व सहयोगियों द्वारा उनके घर पर दी गई। उन्होंने साथ ही अन्य हर संभव मदद करने का भी परिवार को आश्वासन दिया। जोन प्रभारी मुनीश कुमार व जिला अध्यक्षा आशा कौशल ने गरीबी उन्मूलन प्रभाग को जानकारी दी है कि खाद्य सामग्री के अलावा परिवार को अगर अन्य किसी तरह की मदद की आवश्यकता पड़ती है तो जिला कांगड़ा की टीम हर संभव कोशिश करेगी और परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाने में मदद करेगी।
बहन अर्पणा व उनके परिवार ने जिला कांगड़ा व स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया तथा स्वर्णिम हिमाचल द्वारा किए जा रहे नेक कार्य को देखते हुए संगठन के लिए शुभकामनाएं दी।
संवाददाताः अंकित वालिया