स्विट्जरलैंड की महिला ने बांटी टीबी मरीजों को न्यूट्रिशन किट

Swiss woman distributes nutrition kit to TB patients
डोरोथिया ने बैजनाथ के 40 टीबी मरीजो को किया अडॉप्ट
उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

प्रधानमंत्री टीवी मुक्त अभियान के तहत मंगलवार को बैजनाथ की उपमंडलीय चिकित्सालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें खंड चिकित्सालय महाकाल के तहत 40 टीबी मरीजों को न्यूट्रिशंन किट वितरित की गई। यह न्यूट्रिशंन किट बैजनाथ की एनजीओ यूनाइटेड यूथ मॉडर्न इंडिया यू वाइ एम आई के सहयोग से स्विजरलैंड की एक व्यापारी व सोशल वर्कर महिला डोरोथिया द्वारा दिए जा रही है।

 

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला, हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग आज किया भंग

डोरोथिया ने क्षेत्र के 40 टीबी मरीजो को अडॉप्ट किया है जिन्हें अगले 6 महीनों तक का न्यूट्रिशन किट जिसमे प्रोटीन व कैल्शियम युक्त खाद्य सामग्री होगी, जिसे वितरित किया ताकि मरीज जल्दी तंदरुस्त हो सके। इस दौरान जिला टीबी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर राजेश सूद, डाक्टर नरेश मेहता, बीएमओ डाक्टर दिलावर सिंह दियोल व डाक्टर निशांत मेहता ने मरीजों व आशा वर्कर्स को टीबी उन्मूलन की जानकारी भी दी।

 

डाक्टर निशांत मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत यू आई एम आई एनजीओ के सहयोग से स्विजरलैंड की बिजनेस महिला बिजनेस व सामाजिक कार्यकर्ता डोरोथिया दोबारा 40 टीवी मरीजों को अडॉप्ट कर उन्हें न्यूट्रिशन किट जिसमें प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री 6 महीनों के लिए मुफ्त में वितरित की गई।

ब्यूरो रिपोर्ट बैजनाथ

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।