उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
जिला एथलेटिक संघ की ओर से सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला में रविवार 26 मई को जिला स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला भर के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में डी. वाय. पाटिल इंटरनेशनल स्कूल कांगड़ा के लगभग 25 छात्र–छात्राओं ने भाग लिया। इस दौड़ प्रतियोगिता में अंडर–14 बॉय वर्ग की 60 मीटर दौड़ में ऋतिक ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी के अंतर्गत अंडर–20 गर्ल्स की 100 मीटर दौड़ में सुनिधि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में स्कूल के शिक्षक नीरज कुमार ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम व 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अगम शर्मा व प्रधानाचार्य अरुण मार्टिन चौहान ने विजेता प्रतिभागियों शिक्षक नीरज कुमार को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इसी के साथ उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। अब यह विजयी प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।