तमन्ना जोगिंद्रनगर व राजेंद्र हतगढ़ ने जीती क्रॉस कंट्री

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

मंडी जिला ओपन क्रॉस कंट्री का आयोजन पीपल फिटनेस एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा परम श्रेष्ठ प्रशिक्षण केंद्र एथलेटिक्स जोगिंद्रनगर में करवाया गया। यह लंबी दौड़ विभिन्न-विभिन्न आयु वर्ग में करवाई गई। इसमें ओपन मैन तथा वूमेन अंडर 20 ईयर्स लड़के लड़कियां, और अंडर 18 के लड़के लड़कियां और अंडर 16 वर्ष के लड़के तथा लड़कियां के लिए यह प्रतियोगिता करवाई गई थी।

इस प्रतियोगिता में सुंदरनगर बल, मंडी सदर, धरमपुर, सरकाघाट, पदर, जोगेंद्रनगर  के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसके अलावा डोगरा बटालियन के सैनिक जो मंडी जिला से संबंध रखते हैं उन्होंने भी इसमें भाग लिया। लगभग 200 धावकों ने इस क्रॉस कंट्री दौड़ में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रशिक्षक शानू ठाकुर ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ हरी झंडी उठाकर किया। तथा इस प्रतियोगिता का समापन समारोह जिला मंडी एथलेटिक्स संघ के प्रधान भारत कॉलिंग संघ के वरिष्ठ उपप्रधान डॉ. पदम सिंह गुलेरिया सेवानिवृत्त प्राचार्य ने विजेताओं को मेडल व मेरिट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया की अच्छी शुरूआत, सिराज ने दिलाई पहली सफलता

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो उन्नाव में 18 दिसंबर को आयोजित हो रही है। उसके लिए मैन वूमेन में 6 धावक अंडर 20 वर्ष में, अंडर 18 वर्ष कैटेगरी में, चार चार धावक व 16 वर्ष लड़के लड़कियों में एक-एक चयनित किए गए जो मंडी जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे, जोधा वर्क राज्य स्तरीय पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

16 वर्ष के लड़के लड़कियों पर एक-एक चयनित किए गए जो मंडी जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। जोधा वर्क राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे व राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो कांजीराम असम में 7 और 8 जनवरी को भाग लेंगे हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

शिक्षक गोपाल ठाकुर ने बताया कि पिछले 2 वर्ष से जिला मंडी राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री में विजेता है तथा पिछले वर्ष हिमाचल प्रदेश की वह नागालैंड के कोहिमा में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ट्रॉफी जीती थी जिसमें जोगिंद्रनगर एथलेटिक्स सेंटर केंद्र की लड़कियों का बेहतर प्रदर्शन रहा था जिन धावकों ने जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या के प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर डीपी विक्रम, पीटीआई उमेश, कुलविंदर रीता उपस्थिति रहे।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।