14 को छुट्टी वाले दिन भी खुला रहेगा टांडा अस्पतालः डॉ. भानू अवस्थी

Tanda Hospital will remain open even on 14th holiday: Dr. Bhanu Awasthi

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

टांडा अस्पताल 14 अप्रैल को छुट्टी वाले दिन भी खुला रहेगा, ताकि लगातार तीन दिन के अवकाश (Holiday) के चलते लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। यह जानकारी देते हुए डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रधानाचार्य डॉ. भानू अवस्थी ने बताया कि आगे तीन दिन 14, 15 और 16 अप्रैल को लगातार अवकाश है, ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने यह फैसला लिया है कि 14 अप्रैल को अस्पताल खुला रखा जाए, इसे लेकर सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दे दिए गए हैं। 14 अप्रैल को अस्पताल सामान्य दिनों की तरह ही कार्यशील रहेगा, सभी विभाग यथावत काम करेंगे।

यह भी पढ़ेंः रेनबो की छात्रा अक्षरा वालिया इसरो के सानिध्य में लेगी स्पेस रिसर्च का ज्ञान

उन्होंने कहा कि टांडा अस्पताल (Tanda Hospital) में आसपास के अलावा दूरदराज के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में मरीजों की आमद होती है। ऐसे में लगातार 3 दिन अवकाश से मरीजों को कोई परेशानी न हो, इसलिए अस्पताल प्रबंधन ने 14 अप्रैल को राजकीय अवकाश बावजूद अस्पताल को सामान्य दिनों की भांति ही खुला रखने का निर्णय लिया है। बता दें, 14 अप्रैल को डॉ. बी.आर. अंबेदकर जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय अवकाश है। वहीं, 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस तथा 16 अप्रैल को रविवार होने के चलते अवकाश है।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।