लाखाें के भवन में लाेगाें के लिए तिरपाल का शैड

एसके शर्मा। हमीरपुर

तहसील कार्यालय बिझड़ी में दस्तावेज संबंधी कार्य करवाने आए लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कारण साफ है कि तहसील कार्यालय बिझड़ी में लोगों को बैठने के लिए उचित व्यवस्था न होने के कारण अपने कार्यों को करवाने के लिए घंटों खड़े रहना पड़ता है। हैरान करने वाली बात यह है की सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च कर तहसील कार्यालय का दो मंजिला भवन तो बनाकर तैयार कर दिया, लेकिन बनाए गए भवन में लोगों को बैठने की उचित व्यवस्था नहीं की गई।

इसके चलते आम जनमानस अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। बताते चलें की इस तहसील कार्यालय भवन को बने हुए करीब 3 वर्ष हो चुके हैं। बावजूद उसके इतना समय बीत जाने के बाद भी लोगों को बैठने के लिए उचित व्यवस्था करना विभाग भूल गया है। तहसील कार्यालय में लोगों को बैठने की बात तो दूर कार्यालय में कार्य करने वाले लोगों को भी भवन परिसर के बाहर बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है। गौरतलब है की तहसील कार्यालय में हर दिन सैकड़ों की तादात में लोग अपने राजस्व एवं दस्तावेज संबंधी कार्य करवाने के लिए आते हैं, लेकिन बरसात हो या गर्मी हर एक मौसम की मार लोगों को बाहर खड़े होकर झेलनी पड़ती है।

हैरत की बात यह है कि तहसील कार्यालय में हर दिन लाखों रुपए के स्टॉर्म रजिस्ट्री इत्यादि का राजस्व प्राप्त होता है, फिर भी न जाने विभाग लोगों को बैठने की उचित व्यवस्था क्यों नहीं कर रहा है। हालांकि बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने तहसील परिसर की इस समस्या के बारे जन मंच के माध्यम से प्रमुखता से सरकार के समक्ष रखा है। लोगों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ₹162000 शेड के निर्माण के लिए स्वीकृत किए हैं।

बावजूद इसके कार्यालय में आज दिन तक शेड का निर्माण नहीं किया जा सका यह बात समझ से परे है। तहसीलदार कृष्ण कुमार का कहना है की सैड के निर्माण के लिए ₹162000 सरकार द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं। स्वीकृत की गई राशि विकास खंड कार्यालय बिझड़ी मैं पहुंच चुकी है। विकास खंड अधिकारी बिझड़ी हिमांशी का कहना है कि विकास खंड कार्यालय में शेड के लिए आई हुई राशि को स्थानीय पंचायत को दे दी गई है। तहसील कार्यालय के शेड का निर्माण कार्य पंचायत के माध्यम से होगा।