तरसूह हत्याकांड: परिजनों ने कांगड़ा पुलिस थाना के बाहर एकत्रित होकर दिया धरना

Tarsuh murder case: relatives gathered outside Kangra police station and staged a sit-in
परिजनों ने हत्या में एक से ज्यादा व्यक्तियों की संप्लिप्ता की जताई आशांका

कांगड़ा : कांगड़ा जिला के तरसूह गांव में 23 वर्षीय युवक रमन कुमार की हत्या कर दी गई थी। जिसके उपरांत रमन कुमार की हत्या के आरोप में ऋषि कुमार को कांगड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। आज कांगड़ा पुलिस थाना के बाहर मृतक के परिजनों और तरसूह गांव के लोगों ने एकत्रित हो कर धरना दिया। परिजनों और गांव वालों ने पुलिस थाना के बाहर मृतक को इंसाफ दिलाने की मांग की है।

परिजनों का कहना है कि पुलिस द्वारा उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है जबकि दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। आंशका जाहिर करते हुए रमन कुमार के परिजनों ने कहा कि ये हत्या किसी एक व्यक्ति के बस की बात नहीं है, इसमें और भी लोग शामिल हैं जिन्हें आरोपी ऋषि कुमार बचाने का प्रयास कर रहा है। गांववासियों का आरोप है कि गांव के प्रधान भी रमन को इंसाफ दिलाने में उनके साथ नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस भी सिवाए आश्वासन देने के कुछ नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : अब सरकारी शिक्षकों को ट्यूशन पढ़ाना और कोचिंग सेंटर चलाना पड़ेगा मंहगा

उन्होंने एसएचओ कांगड़ा ने मांग की है कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए और रमन के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। एसएचओ कांगड़ा ने मृतक के परिजनों को दोषियों के खिलाफ कड़ा कार्यवाही का आश्वासन दिया है। बता दें की 24 नवंबर को तरसूह गांव निवासी रमन कुमार की हत्या कर दी गई थी। जानकारी के मुताबिक लोहे के एंगल से वार कर रमन की हत्या की गई थी। रमन कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने स्थानीय युवक ऋषि कुमार को गिरफ्तार किया था।

संवाददाता : अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।