बिलासपुर में टैक्सी आपरेटर यूनियन की बैठक का हुआ आयोजन

बिलासपुर में टैक्सी आपरेटर यूनियन की बैठक का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
बिलासपुर के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में न्यू बाबा नाहर सिंह टैक्सी आपरेटर यूनियन की बैठक प्रधान जगजीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में टैक्सी आपरेटरों और यूनियन पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में पारित प्रस्तावों और चर्चा के बारे में प्रधान जगजीत सिंह ने बताया कि बिलासपुर में सैंकड़ों युवा टैक्सी के धंधे से जुड़े हैं लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में टैक्सी का चलाना दूभर हो रहा है।

टैक्सी के रोजगार में प्राईवेट वाहन और बाहरी जिलों की टैक्सियां यहां आकर सेंध लगा रहे हैं, जिससे टैक्सी आपरेटरों को भूखा मरने की नौबत आ गई है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में फोरलेन और रेलवे के प्रोजेक्ट काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः भारत जोड़ो यात्रा में दिखा राहुल गांधी का हमशक्ल, लोगों ने खिंचवाई सेल्फी

यहां पर भी बीस से तीस गाड़ियां काम कर रही है लेकिन हैरानी की बात हैं यह है कि इनमें अधिकांश प्राइवेट गाड़ियां है। जोखिम पर काम कर रहे कंपनी के अधिकारियों को चाहिए कि प्राइवेट वाहनों को टैक्सी के रूप में न चलाएं यह कानूनी अपराध है तथा यह टैक्सी चालकों व आपरेटरों के हितों पर कुठारघात है।

लिहाजा जिला प्रशासन और आरटीओ प्रशासन को चाहिए कि वे इस प्रकार के वाहनों पर अंकुश लगाए ताकि इन युवाओं को सुचारू रूप से काम मिल सके। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में युवाओं ने बैंकों से कर्ज लेकर टैक्सी का धंधा अपनाया है ताकि बेरोजगारी मिट सके किंतु निजी वाहनों के कारण उनका धंधा चौपट हो रहा है।

प्रधान जगजीत सिंह ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ऐसी वाहनों को चिन्हित किया जाए जो भीतरी सांठगांठ से सरकारी या गैर सरकारी उपक्रमों में लगी हैं और उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।