शिक्षक के 16 हजार लाैटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

विनय महाजन। नूरपुर

शिक्षक संघ कोटला ने आज उन तीन ईमानदार लोगों की आज के समय में ईमानदारी को देखते हुए आभार जताया, जिन्होंने एक निजी बस मालिक की मदद से एक शिक्षक की खोई हुई 16 हजार की नकद राशि को दो दिन के बाद खोज कर शिक्षक के हवाले हवाले कर राहत की सांस ली। यह ईमानदारी की वो मिसाल है, जो चंद पैसों के लिए आदमी की ईमानदारी को खमोश कर देती हैं। इन ईमानदारों मे एक छात्र नूरपुर आईटीआई का है। दूसरा नूरपुर क्षेत्र में अर्जुन बस का मालिक है।

यही भी देखें : माता श्रीनैना देवी के दरबार पहुंची वृक्ष प्रसादम फाउंडेशन की टीम

तीसरा गंगथ के सुनील गुप्ता है। जसूर के मुख्य चौक गंगथ में तरूण कौशल पुत्र रघुनंदन शास्त्री को यह पर्स गंगथ में सड़क पर मिला, तब वहां खड़े अर्जुन बस मालिक ने इस पर्स सड़क को खोल कर देखा, उसमें 16 हजार की अधिक राशि मिली, जिसमें शिक्षक संघ कोटला की एक पर्ची मिली, उसी के आधार पर इन तीनों व्यक्तियाें ने दो दिन भारी प्रयास करके असली पर्स मालिक शिक्षक संजय मिश्रा को खोज निकाला तथा गुम पर्स वापस किया।

शिक्षक संजय मिश्रा त्रिलोकपुर मे शिक्षक के पद पर तैनात हैं। मिश्रा ने तीनों शख्सों का आभार जताया तथा शिक्षक संघ कोटला ने भी इन तीनों की ईमानदारी आज के युग में प्रेरणादायी बताईं, जिन्होंने अपना ईमान कायम रखकर दो दिन पर पर्स में मिली पर्ची के आधार पर असली मालिक पर्स का खोज निकाला।