GAV में शिक्षकों की लगी क्लास

जिला कांगड़ा के 98 शिक्षकों ने लगाई हाजिरी, रिसोर्स पर्सन ने दिए कई टिप्स

Teachers' class in GAV
GAV में शिक्षकों की लगी क्लास

कांगड़ा:- स्कूल में किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें, छात्र हो या छात्रा सभी को एक समान कार्य सौंपें और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा दें। समाज के बदलते स्वरूप एवं नई शिक्षा नीति में किसी भी प्रकार के भेदभाव का कोई स्थान नहीं है। जेंडर सेंसटिविटी पर आयोजित सीबीएसई वर्कशॉप में चंडीगढ़ से आई रिसोर्स पर्सन वेघा शर्मा ने हर पहलू पर गहराई से चर्चा की और शिक्षकों को कई सुझाव देकर आधुनिक शिक्षा से पारंगत किया। सुबह 10ः00 बजे से दो सत्रों में चली वर्कशॉप सायं 4ः00 बजे समाप्त हुई।

वेघा शर्मा ने बताया कि पुराने समय में पुरुष कमाता था लेकिन आज महिलाएं भी नौकरी व अन्य कार्य कर रही हैं और उनकी भी उपेक्षा रहती है कि घर में कोई उनका हाथ बंटाए। वेघा शर्मा ने बताया कि स्कूल में जो कार्य छात्र करते हैं, वे छात्राएं भी कर रही हैं, तो सुई-धागा व अन्य लड़कियों के कार्य छात्रों को सिखाए जाएं ताकि किसी प्रकार की असमानता न‌ रहे।

यह खबर पढ़ेंः- अनियंत्रित पिकअप ने राह चलती महिला को कुचला

इससे पहले प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने रिसोर्स पर्सन का स्वागत किया व सरस्वती वंदना के बाद वर्कशॉप की शुरुआत हुई। जीएवी पब्लिक स्कूल, कांगड़ा में जिला के सीबीएसई स्कूलों से 98 शिक्षकों ने हिस्सा लिया व किसी भी प्रकार का लिंग भेदभाव न करने की शपथ ली। स्कूल में मेहमान शिक्षकों के लिए धाम का विशेष प्रबंध किया गया। चड्डा ने बताया कि इससे पहले भी स्कूल में कई वर्कशॉप का सफल आयोजन किया जा चुका है। चड्ढा ने प्रधानाचार्यों का जीएवी में शिक्षक भेजने के लिए धन्यवाद किया।
कांगड़ा ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।