- Advertisement -spot_img
5.5 C
Shimla
Sunday, March 26, 2023

तकनीकी शिक्षा निदेशक विवेक चंदेल ने सुंदरनगर में किया भजन गायक राजेश बबलू के भजन का विमोचन

Must read

उज्जवल हिमाचल। मंडी
प्रदेश के प्रसिद्ध भजन गायक राजेश बबलू के भजन का विमोचन तकनीकी शिक्षा निदेशक विवेक चंदेल ने शनिवार को महाशिवरात्री पर्व के अवसर पर किया। आशियाना रेस्तरां में हुए इस विमोचन समारोह के अवसर पर उनकी धर्मपत्नी दिव्या चंदेल भी विशेष रूप से उपस्थित रही।
विवेक चंदेल ने गायक राजेश बबलू के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बबलू की गायकी के प्रशसंक आज पूरे उत्तरी भारत में हैं। उनकी आवाज की मिठास ऐसी है कि जो कोई उन्हें पहली बार सुनेगा तो सुनता ही रह जाएगा। उन्हें इस बात की बेहद प्रशंसा हो रही है कि आज महाशिवरात्री के इस पावन अवसर पर बबलू के भजन चकेया डूमरू का विमोचन करने का सौभाग्य उन्हें प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर प्रशासन द्वारा किया गया महाहवन का आयोजन

उन्होंने कहा कि प्रदेश के उभरते हुए कलाकारों को सोशल मीडिया के रूप में एक बेहतरीन प्लेटफार्म मिला है। जहां उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर मिल रहे हैं। इससे पहले भी बबलू के कई भजनों को श्रोताओं का खूब प्यार मिलता रहा है।

राजेश बबलू ने कहा कि कांगू स्थित मां वैष्णों के पुजारी धु्रव कुमार और दीदी मां के आर्शीवाद से उन्हें इस भजन को तैयार करने का अवसर मिला है। उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि वह बेहतरीन संगीत और सधे हुए शब्दों के साथ ही किसी गीत को तैयार करें।

इस गीत का संगीत प्रसिद्ध संगीत निर्देशक परमजीत पम्मी ने दिया है। मोनालिसा क्रिएशन द्वारा इस भजन का फिल्मांकन मनाली की बर्फ से लदी हसीन वादियों में किया गया है। इस अवसर पर डॉ. प्रवेश शर्मा, बृजेश कौशल, विकास पुंडीर और लोकेश शर्मा भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: