जलवाहकों को नियमित करने हेतू तकनीकी शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के कांगड़ा जिला प्रधान राजिंदर मन्हास ने जलवाहकों को नियमित करने हेतू तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जलवाहकों की समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखते हुए जिला प्रधान ने कहा कि सरकार दवारा जलवाहकों को नियमित करने की पॉलिसी 11 साल है परन्तु आज 12 साल बीत जाने के बाद भी यह कर्मचारी नियमित नहीं हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि एक जलवाहक 8 साल अंशकालीन के रूप में महज 4 हजार रुपए में सेवाएं देता है। उसके बाद उसे दैनिक बेतन भोगी बनाया जाता है फिर 11 साल के बाद नियमित किया जाता है और इन सेवाओं का उसकी पेंशन के लिए गणना भी नहीं होती है।

जिला प्रधान ने मंत्री से इस कार्यकाल को भी कम करने का आग्रह किया और जो कर्मचारी अभी तक 11 साल का सेवाकाल पूर्ण कर चुके हैं। उन्हें भी तत्काल प्रभाव से नियमियत करने का आग्रह किया इस अवसर पर नई पेंशन स्कीम  कर्मचारी महांसघ के शाहपुर खंड प्रधान सुनील शर्मा, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के शाहपुर खंड प्रधान शलिंदर पठानिया, पूर्व प्रधान राकेश शर्मा, केंद्र मुख्य शिक्षक दलजीत पठानिया और शिक्षक तिलक राज शामिल रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...