कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष पूरा होने पर बिलासपुर में भव्य समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर

कार्यक्रम में भाजपा किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न कर खलल डालने का ना करे प्रयास

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

बिलासपुर में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा से आग्रह किया कि 11दिसम्बर को प्रदेश सरकार के द्वारा 2वर्षो का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में भाजपा किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न कर खलल डालने का प्रयास मत करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष पूरा होने पर बिलासपुर में भव्य समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। जिसमें जहां प्रदेश सरकार आम जनता के समक्ष दो वर्षों की उपलब्धियों का लेखा जोखा रखेगी। वहीं, आने वाले तीन वर्षों का रोड मैप भी जनता के सामने रखेगी। प्रदेश कांग्रेस सरकार ने बीते दो वर्षों में कई चुनौतियों आने के बाद भी आमजन को बेहतर सुशासन देने का कार्य किया है व सिमित आर्थिक संसाधन होने के बावजूद कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की है।

प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी वादे के मुताबिक जहां पांच गारटियां पूरी कर दी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू की सरकार ने सुखाश्रय योजना के बाद अब विधवा तथा तलाकशुदा महिला के बच्चों को 27 साल तक की उम्र तक जो भी शिक्षा ग्रहण करनी होगी मुफ्त पढ़ाने की एक योजना बनाई गई है जिसका नाम सुख शिक्षा योजना रखा गया है। धर्माणी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए राजीव गांधी स्टार्टअप योजना के तहत 680 करोड़ रुपए की लागत से युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की बात की गई l

संवाददाता : सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें