9 माह बाद तहसीलदार की तैनाती से लोगों में जगी आस

चमेल सिंह देसाईक।शिलाई

उपमंडलीय तहसील शिलाई में तहसीलदार ने अपना कार्यभार सम्भाल लिया है। सरकार ने क्षेत्रवासियों की सुविधाओं को देखते हुए निशा आजाद को शिलाई तहसीलदार पद पर नियुक्ति दी है। तहसीलदार के आते ही क्षेत्र मे खुशी का माहौल है। क्षेत्रीय लोगों को उम्मीद जगी है कि अब तहसील से सम्बंधित कार्य का निपटारा जल्द किया जाएगा। शिलाई तहसील मे पिछले वर्ष सितम्बर माह से तहसीलदार पद खाली पड़ा था। लगभग 9 माह से क्षेत्र में दर्जनों जमीन से सम्बंधित मामले लम्बित पड़े हैं। नायब तहसीलदार अकेले ही तहसील के सभी कार्य देख रहे थे, जिससे अधिकांश समय कार्य व्यस्तता होने पर लोगों को घंटों लाईनों में खड़ा रहना पड़ रहा था। अधिकांश समय तो कार्य सप्ताह में भी नहीं हो पा रहे थे लेकिन अब निजात मिलने की संभावनाए हैं।

क्षेत्रीय लोगों मे कंवर सिंह, नेतर सिंह, विनोद कुमार, खतर सिंह, अरुण कुमार, चैन सिंह, ओम प्रकाश, धनवीर सिंह, भगवंत नेगी ने बताया कि निशा आजाद के कार्यभार सम्भालने के बाद अधिक उम्मीदे बंधी हैं क्योंकि निशा आजाद युवा तहसीलदार हैं। नया जोश है तो कार्य अधिक जल्दी निपटाएंगी। उन्हें उम्मीद है कि अब तहसील के अंदर घंटों खड़ा नहीं होना पड़ेगा तथा जमीन से सम्बंधित कार्यों सहित विभिन्न प्रमाण पत्र आसानी से व जल्दी मिल जाएंगे।

नायब तहसीलदार नंदलाल केन्थला ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक दिन पहले शिलाई में तहसीलदार निशा आजाद ने कार्यभार सम्भाला है इसलिये क्षेत्रीय लोगों के कार्य अधिक जल्दी व आसानी से हो सकेंगे।