उज्जवल हिमाचल। कुल्लू
प्रदेश में घरों में आग लगने की घटना लगाता बढ़ती जा रही है। वहीं एक मामला बंजार उपमंडल की ग्राम पंचायत तांदी के गांव भलाग्रा में देखने को मिला है जहां एक मकान में भयंकर आग लग गई। आग की लपटें इतनी ज्यादा ऊंची थी कि सारा घर कुछ की मिंटों में जलकर राख हो गया। इस भयानक अग्निकांड में मकान के मालिक भाग सिंह, पुत्र भगत राम को लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
ऐसी घटनाएं अकसर कठिन परिस्थितियां उत्पन्न करती हैं और प्रभावित परिवारों के लिए भारी नुकसान का कारण बनती हैं। बताया जा रहा है आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नही चल पाया है। इसके के चलते इस भयानक आग की घटना की जानकारी प्रशासन को भी दे दी गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट कुल्लू