उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा मेन बाजार में कालरा मार्किट में सबसे ऊपरी मंजिल में आज दोपहर करीब तीन बजे आज लग गई। जिससे वहां पर रखा कीमती सामान सोफा, एलईडी, दिवाली, करवाचौथ के बाद का रखा सीजन का सामान जलकर रख हो गया। जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है। घर के मालिक देविंद्र कालरा व अन्य सदस्य पठानकोट गए हुए थे। जिस कारण आग लगने पर किसी का जल्दी ध्यान नहीं गया। अबतक कुल नुकसान की कीमत का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। अचानक आग लगने के इस कारणों का किसी को भी पता नहीं चल पाया। नीचे स्थित मार्केट में दुकानों पर दुकानदारों ने आग लगने की दुर्गंध आने पर लोगों ने ऊपर की ओर ध्यान दिया जहां से धुंआ निकल रहा था।
लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग, बिजली विभाग व पुलिस थाना में इस बारे में सूचना दी। इसके बाद शहर की बिजली आपूर्ति बाधित कर दी गई। इसके बाद लोगों ने खुद पानी की बाल्टियां भरकर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के आने तक आग बुझाने का प्रयास किया। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को बाजार में अधिक मात्रा में फाइबर की तारों के लगे होने के कारण गाड़ी पहुंचाने में थोड़ी दिक्कत हुई। अग्निशमन विभाग ने तुरंत आग पर काबू पाने के लिए मोर्चा संभाला। इस कार्य में डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा व एसएचओ कांगड़ा संजीव कुमार ने भरपूर सहयोग अग्नि शमन विभाग के कर्मचारियों का दिया। अग्नि शमन विभाग ओर पुलिस विभाग के लंबे प्रयासों के बाद आग पर काबू पा लिया गया। अग्नि शमन विभाग की तरफ से अग्रसर देशराज, रविन्द्र, फायर मैन तिलक राज, संजय कुमार, एचएचजी(हिमाचल होम गार्ड) मदन लाल, चालक तिलक राज ने आग बुझाने के लिए पुलिस थाना से सूचना मिलने पर मौके पर आकर स्थिति संभाली।
संवाददाता : अंकित वालिया