चंबा में जंगली सुअरों का आतंक, किसानों को हो रहा नुकसान

उज्जवल हिमाचल। चंबा

चम्बा जिला में मौसम की बेरुखी के चलते जहां किसान काफी परेशान है वही जंगली जानवरों की वजह से भी उनके खेतों में काफी नुकसान हो रहा है। चम्बा जिला के साथ लगते कोह गांव में आजकल जंगली सुअरों का पूरी तरह से आतंक फैला हुआ है। रात के अंधेरे में यह जंगली सूअर जंगल के बीचों -बीच इन ग्रामीण लोगों के खेतों में घुस जाते है और खेतों में बिजी गई फसल को बुरी तरह से तबाह कर जाते हैं।

जिसकी वजह से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अगर वहीं किसान अपनी फसल को बचाने रात्री को पहरा और उन्हें भगाने के लिए पहरा देने के लिए बैठते है तो जंगली सुअर इन लोगों को जान से मारने के लिए पीछे दौड़ पड़ते है। यह ग्रामीण लोग प्रदेश सरकार से आग्रह कर रहे है कि इनको पकड़कर कहीं दूर छोड़ दिया जाएं या कोई ना कोई ऐसा उपाय किया जाए ताकि इन जंगली सुअरों से उन्हें निजात मिल पाए।

संवाददाताः शैलेश शर्मा